मुख्यमंत्री के दावेदारों की दिल्ली में हुई दस्तक


assembly election 2018 who will be cm of rajasthan chhattisgarh and MP

 

राजस्थान से मुख्यमंत्री पद के दावेदार सचिन पायलट और अशोक गहलोत राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं मध्य प्रदेश से कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी दिल्ली बुलाया गया है.

दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों से मिलने से पहले राहुल गांधी एके एंटनी और केसी वेणुगोपाल से इस बारे में राय लेंगे.

इससे पहले 12 दिसंबर को एके एंटनी ने राजस्थान में चुने गए विधायकों से जयपुर में मुख्यमंत्री के नाम पर विचार-विमर्श किया था. वहीं केसी वेणुगोपाल ने मध्य प्रदेश में विधायकों की राय जानने के लिए भोपाल में उनके साथ बैठक की थी.

राहुल गांधी ने दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं की भी राय जानने की कोशिश की है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए बनाए गए मैसेजिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हुए एक ऑडियो मैसेज भेजा है. इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री पद की उनकी पसंद के बारे में पूछा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पर आखिरी फैसला राहुल गांधी करेंगे. राज्य विधायिका दल ने उन्हें अंतिम फैसला लेने का अधिकार दिया है.

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री के नाम पर संशय बना हुआ है. मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ में नव निर्वाचित विधायकों से अपनी बातचीत पर आधारित रिपोर्ट जल्द ही राहुल गांधी को सौंपेंगे. इसके बाद राहुल राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों से मुलाकात कर सकते हैं. फिलहाल खबर है कि त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव, चरणदास महंत, भूपेश बघेल और ताम्रध्‍वज साहू मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें