विधानसभा चुनाव: झारखंड में झामुमो और कांग्रेस के बीच समझौता


the VVPAT slip wil prevail: EC

 

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ बने महागठबंधन में सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद शामिल हुए हैं. तीनों दलों ने शुक्रवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा की जिसके अनुसार झामुमो 43, कांग्रेस 31 और राजद सिर्फ सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और राज्य के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में इस महागठबंधन की घोषणा की.

दोनों नेताओं ने सीटों के बंटवारे की घोषणा करते हुए बताया कि तीनों पार्टियों में महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने की सहमति बन गयी है.

यह पूछे जाने पर कि रांची में होते हुए भी राजद के नेता और लालू के बेटे तेजस्वी यादव संवाददाता सम्मेलन में क्यों नहीं आए, दोनों नेताओं ने कहा कि राजद उनके महागठबंधन में शामिल है और उनके साथ सिर्फ कुछ और सीटों पर बातचीत रह गयी है.

महागठबंधन में झारखंड विकास मोर्चा और वाम दल नहीं शामिल हुए हैं. वे अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे.

झारखंड में 30 नवंबर को प्रारंभ होकर 20 दिसंबर तक कुल पांच चरणों में 81 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. मतगणना और उसके बाद परिणाम की घोषणा 23 दिसंबर को होगी.


ताज़ा ख़बरें