चीन में भूकंप के झटके, कम से कम 12 लोगों की मौत


at least 12 people killed in china earthquake

  ट्विटर

चीन के सिचुआन प्रांत मे भूकंप के दो तगड़े झटके दर्ज किये गए जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोगों की घायल होने की आशंका है.

चीन के भूकंप केंद्र के मुताबिक, पहला झटका 17 जून रात 10 बजकर 55 मिनट (स्थानीय समय) पर ईबिन शहर के चांगिंग इलाके में आया जबकि 18 जून की सुबह को दूसरा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 दर्ज की गई है.

‘चाइना डेली रिपोर्ट’ के मुताबिक, ईबिन शहर के चांगिंगस इलाके में आए पहले भूकंप झटके की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है.

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक अभी भी दो लोग की फंसे हुए है. जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ईबिन के लोगों ने बताया कि भूकंप के बाद के झटके भी महसूस किए गए. सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगडू में चेतावनी प्रणाली ने भूकंप आने से करीब एक मिनट पहले ही अलार्म बजाना शुरु किया था.

सिचुआन प्रांत में दमकल विभाग की 63 गाड़ियां और 302 राहतकर्मी मौके पर तैनात हैं. आपातपालीन प्रबंधन मंत्रालय और राष्ट्रीय खाद्य एवं सामरिक आरक्षण प्रशासन ने भूकंप प्रभावित इलाकों में 5000 टेंट और 10,000 फोल्डिंग बेड की व्यवस्था की गई है.

शिन्हुआ के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी हैं.


ताज़ा ख़बरें