इथियोपिया में नस्लीय हिंसा की वजह से 21 मौत


At least 21 people have been killed in two days of fighting between ethnic groups in southern Ethiopia

 

दक्षिणी इथियोपिया मेंनस्लीय हिंसा की वजह से दो दिनों में कम से कम 21 लोग मारे गए हैं.सरकारी रेडियोफानाने इससे जुड़ी अपनी रिपोर्ट में यह घोषणा की है. इसके साथ हीएक अधिकारी के हवाले से यह भी बताया गया है कि इस हिंसा में कम से कम 61 लोग घायल हुए है.

केन्या सीमाके करीब बसे मोयाले शहर में देश के सबसे बड़े नस्लीय समूह ओरोमो, और सोमालीके बीच क्षेत्राधिकार को लेकर गहरा विवाद है. इस नस्लीयटकराहट की वजह से अब तक लाखों का विस्थापन हो चुका है. पिछले साल ही करीब 10 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए थे.

अप्रेल में प्रधान मंत्री अबीअहमद के सत्ता में आने के बाद से उनके सुधारवादी एजेंडे के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी तारीफ हुई थी, लेकिन सरकार को शुरुआती दिनों से हीदेश में छिड़े नस्लीय हिंसा का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न हिस्सों में छिड़े इस हिंसा के पीछे अहम वजह अलग-अलग समूहों के बीच भूमि विवाद है.


ताज़ा ख़बरें