आदित्य पंचोली को मिली 3 अगस्त तक अंतरिम राहत


Atidya Pancholi gets interim relief till 3 Aug in 10 years old rape case

 

अभिनेता और प्रोड्यूसर आदित्य पंचोली को 10 साल पुराने बलात्कार के मामले में डिंडोसी सेशन कोर्ट से 3 अगस्त तक अंतरिम राहत मिल गई है. इससे पहले कोर्ट ने उन्हें 19 जुलाई तक राहत दी थी.

पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, “अदालत ने शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई तीन अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी. तब तक पंचोली की गिरफ्तारी से छूट जारी रहेगी.

एक बॉलीवुड अभिनेत्री की शिकायत पर वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है. मामले में आईपीसी की 376, 328, 384, 341, 342, 323, 506 धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस ने कहा है कि मामला करीब 10 साल पुराना है, इस वजह से सबूतों को जुटाना और आरोप साबित करना मुश्किल है. मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

शिकायत में अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि आदित्य पंचोली ने कई मौकों पर उनके साथ बलात्कार किया. इससे पहले आभिनेत्री लिखित रूप में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं.पीड़िता अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि आदित्य पंचोली ने गाली-गलौच की, जब वह 17 साल की थीं. अभिनेत्री तब शिकायत लेकर पुलिस के पास गई थीं, लेकिन आदित्य पंचोली को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.


ताज़ा ख़बरें