बुर्किना फासो की कैथोलिक चर्च पर हमला, छह की मौत


attack on church in burkina faso six dead

 

उत्तरी बुर्किना फासो के दाबलो में एक कैथोलिक चर्च पर प्रार्थना के दौरान बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. इसमें एक पादरी समेत छह लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा सूत्रों और स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दाबलो के मेयर उस्मान जोंगो ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, ‘‘ सुबह नौ बजे प्रार्थना के दौरान बंदूकधारी हमलावार कैथोलिक चर्च में घुस आए और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी.’’

वहीं सुरक्षा सूत्रों ने बताया, “ इस हमले में करीब बीस से तीस लोगों के शामिल होने का अनुमान है.”

मेयर उस्मान जोंगो ने आगे बताया, “हेल्थ सेंटर जाने से पहले उन लोगों ने चर्च और छोटी दुकानों में आग लगा दी. इसके बाद उन्होंने मुख्य नर्स की गाड़ी में आग लगा दी.”

उन्होंने बताया कि पूरे शहर में भय का माहौल है. लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया है. लगभग सभी दुकानें बंद हैं. एक तरह से शहर भूतों का शहर बन गया है.

यह हमला तब हुआ है जब एक दिन पहले उत्तरी बुर्किना फासो प्रांत में फ्रांस की स्पेशल फोर्स ने एक साहसपूर्ण रेड में चार शरणार्थियों को मुक्त करवाया था.


ताज़ा ख़बरें