नाइजर सैन्य शिविर पर हुए हमले में कम से कम 60 की मौत


Attack on Niger military camp kills at least 60

 

माली सीमा के पास पश्चिमी तिलाबेरी क्षेत्र में नाइजर सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा सूत्र ने 11 दिसंबर को यह जानकारी दी.

सूत्र ने कहा, ‘आतंकवादियों ने शिविर पर तोप के गोले और मोर्टार दागे. हथियारों और ईंधन से हुए विस्फोट की वजह से हताहतों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई.’

सूत्र ने यह नहीं बताया कि किस समूह ने 10 दिसंबर को हुए इस हमले की जिम्मेदारी ली है. लेकिन नाइजर बल माली के पास पश्चिमी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट से संबद्ध जिहादियों और दक्षिणपूर्व में बोको हराम के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें