ऑस्ट्रेलिया ने पश्चिमी यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दी


australia recognises west Jerusalem as capital of Israel

  फाइल फोटो

फलस्तीन और इजराइल के बीच विवादित शहर यरुशलम को लेकर धीरे-धीरे लगभग सभी देश अपना रुख साफ करते नजर आ रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया ने भी पश्चिमी यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दी है.

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शनिवार को इसकी घोषणा की. लेकिन साथ ही कहा कि तेल अवीव से दूतावास को तब तक स्थानांतरित नहीं किया जाएगा जब तक कोई शांति समझौता नहीं हो जाता.

मॉरिसन ने भविष्य में पूर्वी यरुशलम को फलस्तीन की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की भी प्रतिबद्धता जताई.

मॉरिसन ने शनिवार को सिडनी में एक भाषण में कहा, “नेसेट और कई सरकारी संस्थान वहां स्थित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया पश्चिमी यरुशलम को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देता है.”

गौरतलब है कि इज़राइल और फलस्तीन दोनों यरुशलम को अपनी राजधानी बताते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल की शुरुआत में वहां अमेरिकी दूतावास स्थापित किया था. तब तक ज्यादातर देश शहर के अंतिम दर्जें पर शांति वार्ता को भड़काने से बचने के लिए वहां दूतावास खोलने से बचते रहे.

मॉरिसन ने कहा, “हम पश्चिम यरुशलम में दूतावास खोलने को लेकर उत्साहित हैं.” उन्होंने कहा कि दूतावास के लिए नए स्थान पर काम चल रहा है.

इस बीच, प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पवित्र शहर के पश्चिम में रक्षा और व्यापार कार्यालय स्थापित करेगा.


Big News