श्रीलंका यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय की सलाह जारी


सुषमा स्वराज, बीजेपी, निधन, Sushma Swaraj, BJP, Died

 

भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से श्रीलंका यात्रा को टालने की सलाह जारी की है.  श्रीलंका में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते यह सलाह जारी की गई है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी सलाह के मुताबिक, “श्रीलंका की यात्रा करने के इच्छुक भारतीय नागरिकों को यह सलाह दी जाती है कि अगर जरूरी नहीं हो तो वे यात्रा नहीं करें.”

मंत्रालय की ओर से जारी सलाह में कहा गया है कि अगर यात्रा करना आवश्यक हो तो यात्री कोलंबो स्थित भारत के उच्चायोग या कैंडी में सहायक एचसी से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी सहायता की आवश्यकता के मामले में हम्बनटोटा और जाफना में वाणिज्य दूतावास से सहायता मांग सकते हैं.

श्रीलंका में ईस्टर की प्रार्थना सभा के दौरान गिरिजाघरों और फाइव स्टार होटलों में हुए बम विस्फोट में 253 लोग मारे गए थे और 500 लोग घायल हो गए थे.

इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि श्रीलंका की सरकार ने हमले के लिए स्थानीय इस्लामिक संगठन शनल तौहीद जमात (एनटीजे) को जिम्मेदार ठहराया था. अब तक हमले के आरोप में दर्जनभर गिरफ्तारियां हुई हैं.

फिलहाल सुरक्षा बल ईस्टर पर हुए धमाकों के लिए जिम्मेदार स्थानीय आतंकवादी समूह एनटीजे के सदस्यों की तलाश कर रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें