बालाकोट हवाई हमला ‘सैन्य कार्रवाई नहीं थी’: रक्षा मंत्री


Editor's Guild Strict After Restrictions on Media in the Ministry of Finance

 

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बालाकोट में किया गया हवाई हमला ‘सैन्य कार्रवाई नहीं’ थी क्योंकि इसमें आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.

भारतीय वायु सेना ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के एक शिविर को निशाना बनाकर कथित रूप से तबाह कर दिया था.

सीतारमण ने यहां संवाददाताओं को बताया कि विदेश सचिव विजय गोखले ने हवाई हमले में मरने वालों की संख्या की कोई जानकारी नहीं दी थी. केवल एक बयान दिया था जो कि सरकार का ‘पक्ष’ था.

गोखले ने कहा था कि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर अचानक किए गए असैन्य हमले में ‘बड़ी संख्या में’ आतंकवादी, प्रशिक्षक और शीर्ष कमांडर मारे गए.

सीतारमण की यह टिप्पणी विपक्ष की ओर से हवाई हमले में मरने वालों की जानकारी मांगने के बीच आई है.

इससे पहले पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद इस हवाई हमले को अंजाम देने वाली भारतीय वायु सेना ने कहा था कि हताहतों की संख्या के बारे में जानकारी केंद्र सरकार देगी.

रक्षा मंत्री ने हवाई हमले को आगामी लोकसभा चुनावों के साथ जोड़ कर देखे जाने से भी इंकार किया है.


Big News