हिमाचल: चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता सतपाल सत्ती को प्रचार करने से रोका


ban for election campaign on f Satpal Satti

 

चुनाव आयोग ने बीजेपी की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतपाल सत्ती के प्रचार करने पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है. सत्ती पर यह रोक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए कथित अपशब्दों को लेकर लगाई गई है.

यह प्रतिबंध 20 अप्रैल की सुबह 10 बजे से 48 घंटे के लिए प्रभावी होगा.

चुनाव आयोग के सचिव राहुल शर्मा ने अपने आदेश में कहा कि चुनाव आयोग फिलहाल जारी चुनावी प्रक्रिया से संबंधित किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैली, रोड शो एवं साक्षात्कार, मीडिया (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल मीडिया) में कुछ भी सार्वजनिक तौर पर बोलने से 20 अप्रैल सुबह 10 बजे से लेकर अगले 48 घंटे के लिए प्रतिबंधित करता है.

सत्ती ने सोलन जिले के रामशहर गांव में 14 अप्रैल को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर यह टिप्पणी की थी.

चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कांग्रेस महासचिव रजनीश कीमता की औपचारिक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सत्ती को 16 अप्रैल को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था.


ताज़ा ख़बरें