बांग्लादेश भारत जेआरसी की बैठक अंतिम समय में रद्द


Bangladesh India Joint Reverse Commission meeting canceled

 

बांग्लादेश भारत ज्वाईंट रिवर्स कमिशन(जेआरसी) की आज होनेवाली बैठक अचानक से रदद् कर दी गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच बहने वाली नदी संबंधी जल विवादों को सुलझाने के उदेश्यों को पूरा करने के लिए इस कमिशन का गठन किया गया है.  भारत में सीएए लागू होने के बाद बांग्लादेश के साथ तल्खी बढ़ी है. बैठक रद्द होने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

पीटीआई भाषा के मुताबिक पहले सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश ने नदी प्रबंधन पर इस सप्ताह भारत के साथ होने वाली दो बैठकों को स्थगित किए जाने को कहा है.

उन्होंने बताया कि एक संयुक्त समिति की बैठक है और दूसरी तकनीकी स्तर की बैठक है.

इससे पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने अपनी भारत यात्रा रद्द कर दी थी. 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के एक सलाहकार ने कहा कि अगर भारत में किसी भी बांग्लादेशी नागरिक के अवैध रूप से रहने का सबूत दिया जाता है तो उनका देश उसे वापस बुलाएगा. 

संबंधित खबरें : नागरिकता कानून से क्यों दुनिया नाराज?


Big News