बांग्लादेश: मतदान में गड़बड़ी की ख़बर देने वाला पत्रकार गिरफ्तार


Bangladesh: Journalist arrested for running a news report on polling

 

बांग्लादेश के एक पत्रकार को देश में हाल में संपन्न आम चुनाव के दौरान मतदान में अनियमितता की कथित ‘झूठी’ ख़बर प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.

बांग्ला ट्रिब्यून और प्रोबाहो से जुड़े हुए हिदायत हुसैन मोल्ला ने खबर दी थी कि खुलना-1 संसदीय क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या से 22,419 मत अधिक पड़े हैं.

वरिष्ठ अधिकारी महबूबुबर रहमान ने बताया कि खुलना के सहायक रिटर्निंग अधिकारी देबाशीष चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पत्रकार को एक जनवरी को डिजिटल सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

इस प्राथमिकी में ‘मानबजमीन’ नामक अखबार से संबद्ध पत्रकार रशीदुल इस्लाम का नाम भी है. उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.

जांच अधिकारी सरकार इब्राहिम सोहेल ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खबर गलत जानकारी पर आधारित थी.”

बांग्लादेश आम चुनाव : शेख हसीना ने दर्ज की बड़ी जीत

चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है.

प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगुवाई वाली अवामी लीग और उसके सहयोगियों को 299 सीटों में से 288 सीटों पर जीत मिली है.

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को कुल 300 संसदीय सीटों में से सिर्फ पांच पर ही जीत मिल पाई है. बीएनपी ने चुनाव परिणाम को ‘हास्यास्पद’ करार देते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है.

चुनाव आयोग ने दोबारा चुनाव आयोजित कराने से इंकार किया है.

संबंधित ख़बरें बांग्लादेश आम चुनाव: अवामी लीग के लिए बड़ी चुनौती

 


ताज़ा ख़बरें