बारामूला : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
Indian Army
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. सेना के एक अधिकारी ने श्रीनगर में बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 12 दिसंबर की शाम को सोपोर के बर्थ कलां इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
अधिकारी ने बताया कि दो आतंकवादी मारे गए. अभियान अभी चल रहा है.
उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वह किस संगठन से जुड़े थे, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है.