बीसीसीआई सीईओ यौन उत्पीड़न के आरोपों से हुए मुक्त


BCCI CEO Johri gets clean chit in sexual harassment case

  Twitter

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जोहरी को यौन उत्पीड़न के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है. मामले की जांच कर रही तीन सदस्यीय, कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर ने राहुल के खिलाफ लगे सभी आरोपों को बनावटी और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है.

राहुल पर दो महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जिसके बाद विभाग ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था.

कमिटी के एक सदस्य ने राहुल को जेंडर संवेदनशीलत काउंसिलिंग देने का सुझाव दिया है.

इस मामले में विभाग के दो सदस्यों में तनाव की स्थिति हो गई थी. जांच के बाद चैयरमन विनोद राय ने राहुल को पद पर दोबारा वापस आने की अनुमति दे दी, लेकिन कमिटी द्वारा राहुल को दिए गए सुझावों के आधार पर डायना एडुल्जी ने उनके इस्तीफे की मांग की है.

कमिटी के अध्यक्ष जस्टिस राकेश शर्मा ने जांच में पाया कि, “राहुल जोहरी पर ऑफिस या बाहर लगाए गए आरोप आधारहीन और बनावटी हैं. यह उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से लगाए गए हैं.”

कमिटी में दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चैयरमन बरखा सिंह के साथ वकील और एक्टिविस्ट वीना गौड़ा भी शामिल है. वीना ने बर्मिंघम में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनके अनुचित व्यवहार को देखते हुए राहुल को काउंसलिंग देने का सुझाव दिया है. वीना ने यह साफ किया है कि राहुल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे साबित हुए हैं.

राहुल जोहरी पर सिंगापुर में काम कर रही महिला पत्रकार और उनके साथ पहले काम कर चुकीं एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. राहुल पर बीसीसीआई में काम कर रही एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. पर वह कमिटी के सामने गवाही देने नहीं आई थीं.


ताज़ा ख़बरें