भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए चुने गए अंतिम छह उम्मीदवार


virat kohli say will not be considered for selection of new coach

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए बीसीसीआई ने 6 अंतिम उम्मीदवार चुन लिए जिनमें वर्तमान में टीम के कोच रवि शास्त्री का भी नाम शामिल है.

कोच पद के लिए चुने गए इन 6 उम्मीदवारों में न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व कोच माइक हैसन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउण्डर और श्रीलंकाई कोच टॉम मूडी, वैस्टइंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस, भारतीय टीम के पूर्व मैनेजर लालचंद राजपूत, भारतीय टीम के पूर्व फ़ील्डिंग कोच रॉबिन सिंह और वर्तमान भारतीय कोच रवि शास्त्री के नाम शामिल हैं.

ये सभी उम्मीदवार पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सामने अपना इंटरव्यू देंगे, कयास लगाए जा रहे हैं कि समिति इस हफ़्ते के आखिर तक या अगले हफ़्ते की शुरुआत तक अंतिम फैसला ले लेगी. जिसके बाद भारतीय टीम को एक नया कोच मिल जाएगा.

क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में विश्व चैम्पियन कप्तान कपिल देव के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान अंशुमान गायकवाड़ और पूर्व महिला कप्तान शांथा रंगास्वामी भी शामिल हैं .

वेस्टइंडीज़ दौरे पर जाने से विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने मुख्य कोच के तौर पर रवि शास्त्री का कार्यकाल जारी रखने की वकालत की थी.

भारतीय टीम के वर्तमान सपोर्ट स्टाफ़ का वैस्टइंडीज़ दौरे के कारण 45 दिन बढ़ा दिया गया, इस सपोर्ट स्टाफ में मुख्य कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुन, बैटिंग कोच संजय बांगर फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं.

अब बात की जाए कोच पद के उम्मीदवारों की तो हैसन, मूडी और सिमंस का नाम कुछ राउण्ड के बाद चुना गया. अब देखना ये है कि कपिल देव की अगुआई वाली सीएसी इस बार मुख्य कोच के अहम पद के लिए किस नाम पर दांव खेलतील है.


Big News