जम्मू-कश्मीर: 24 अक्टूबर को होंगे बीडीसी चुनाव


bdc polls in jk what it really means

 

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने एक अक्टूबर को राज्य में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) अध्यक्षों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. जम्मू व कश्मीर पंचायतीराज अधिनियम 1989 के तहत जारी अधिसूचना के मुताबिक नामांकन की अंतिम तारीख नौ अक्तूबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 10 अक्टूबर को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर रहेगी. 24 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन दोपहर 3 बजे मतगणना होगी. चुनाव 5 नवंबर, 2019 से पहले पूरा हो जाएगा.

राज्य के सभी 22 जिलों में चुनाव कराया जाएगा. कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपोरा, गांदरबल, अनंतनाग, लेह, कारगिल, किश्तवाड़, डोडा, रामबन, रियासी, उधमपुर, कठुआ, सांबा, जम्मू, राजोरी और पुंछ के सभी ब्लॉक में चुनाव होंगे, जबकि श्रीनगर में सभी ब्लॉक (श्रीनगर छोड़कर), बडगाम में एसके पोरा को छोड़कर, पुलवामा में शादीमर्ग व नेवा को छोड़कर, शोपियां में कपारन को छोड़कर, कुलगाम में पंबे और मंजगाम को छोड़कर सभी ब्लॉकों में चुनाव कराए जाएंगे.

कुल 316 ब्लॉकों में से 310 में बीडीसी अध्यक्ष के चुनाव होंगे. चुनाव में कुल 26,629 मतदाता भाग ले सकते हैं. इनमें 18,316 पुरुष और 8313 महिलाएं हैं. दलीय आधार पर होने जा रहे चुनाव में प्रत्येक उम्मीदवार के लिए खर्च की सीमा दो लाख रुपये निर्धारित की गई है. 310 ब्लॉकों में से 48 एसटी ओपन, 21 एसटी महिला, 18 एससी ओपन और सात एससी महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं.


ताज़ा ख़बरें