प्रचार में व्यस्त बर्नी सैंडर्स आयोवा में मनाएंगे चार जुलाई की छुट्टी


Bernie Sanders is scheduled to make campaign stops in central Iowa on Thursday to celebrate the July 4 holiday

 

राष्ट्रपति पद के लिए संभावित डेमोक्रेट उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स इस समय अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. खबरों के मुताबिक वे चार जुलाई की छुट्टी मनाने के लिए मध्य आयोवा में अपने चुनाव प्रचार को विराम देंगे. चार जुलाई अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

इससे पहले मई की शुरुआत में सैंडर्स आयोवा यूनिवर्सिटी गए थे. स्टोरी काउंटी डेमोक्रेटस की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक सैंडर्स चार जुलाई परेड देखने के लिए सुबह 10 बजे स्लाटर जाएंगे.

बर्नी सैंडर्स साल 2016 के चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवारी पाने में असफल रहे थे. इस बार भी उनको कड़ी चुनौती मिल रही है. इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का सामना करने के लिए डेमोक्रेट पार्टी अपना उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया से गुजर रही है.

फिलहाल अभी डेमोक्रेट पार्टी की ओर से कम से कम 24 उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं. बर्नी ऐसे मौके पर अपने दौरे के लिए आए हैं, जबकि पिछले हफ्ते ही मियामी में डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिए बहस हो चुकी है.

डेमोक्रेट उम्मीदवारी को लेकर हाल ही में हुए एक सर्वे में सैंडर्स दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें 19 फीसदी मत मिले थे. जबकि पहले स्थान पर पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन रहे थे. वे 33 फीसदी लोगों की पसंद थे.

तीसरे स्थान के लिए सीनेटर कमला हैरिस और एलिजाबेथ वारेन के बीच मुकाबला बराबरी का रहा था. जहां दोनों उम्मीदवारों को 12 फीसदी मत मिले थे. इसके अलावा बाकी सारे उम्मीदवार काफी पीछे छूट गए थे.

सैंडर्स अपने प्रचार के दौरान पर्यावरण, सबके लिए स्वास्थ्य, सबके लिए कॉलेज और सारे छात्रों को कर्ज से छुटकारा दिलाने जैसे मुद्दों पर जोर दे रहे हैं. वे सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाने पर भी जोर दे रहे हैं.

आव्रजन और आपराधिक न्याय सुधार के मुद्दे भी उनके प्रचार का हिस्सा हैं. साथ ही वे कामकाजी परिवारों के अधिकारों की लड़ाई की बात भी कर रहे हैं. वे महिलाओं और एलजीबीटी कम्यूनिटी के मुद्दों को भी उठा रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें