भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद मुंबई पुलिस की हिरासत में


bhim army chandrashekhar azad detained in mumbai

  फाइल फोटो

अंबेडकरवादी समूह भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है. शुक्रवार को किए गए एक ट्विट में उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें चैत्यभूमि से हिरासत में ले लिया. चंद्रशेखर महाराष्ट्र गए हुए हैं. जहां वह एक रैली करने वाले थे.

चंद्रशेखर आजाद ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार पर उन्हें अकारण हिरासत में लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “देश संविधान के अंतर्गत चलता है, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने इसे ताक पर रख दिया है, हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

खबरों के मुताबिक आजाद ने मुंबई के जंबूरी मैदान में रैली निकालने की घोषणा की थी. यह जगह शहर के वर्ली इलाके में है. बताया जा रहा है कि इस रैली के प्रशासन से इजाजत ना लेने के चलते ही चंद्रशेखऱ को हिरासत में लिया गया है.

आजाद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से होटल के पास एक पुलिसकर्मी की फोटो शेयर की. उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वो अपनी गिरफ्तारी का कारण पूछ रहे हैं.

चंद्रशेखर इस वीडियो में कह रहे हैं, “मैं अपने समर्थकों से बात करना चाहता हूं. मैं जानना चाहता हूं कि मैंने कौन सा कानून तोड़ा है. मैं बिना किसी चिंता के अपना काम जारी रखूंगा.”

ये घटना ऐसे समय पर हुई है जब भीमा- कोरेगांव में हुई हिंसा की पहली बरसी होने में कुछ दिन ही बाकी है. महाराष्ट्र प्रशासन ने पुणे पुलिस को सख्त आदेश दे रखे हैं कि इस दिन किसी प्रकार की हिंसा नहीं होने पाए.

हर साल एक जनवरी को पूरे देश से लाखों अंबेडकरवादी पुणें के नजदीक इस स्थल पर इकट्ठा होते हैं. यह जगह 19वीं शताब्दी में ब्राह्मण-पेशवा लड़कों के खिलाफ ब्रिटिश सेना की जीत के लिए मशहूर है.

कहा जाता है कि उस समय ब्रिटिश सेना की तरफ से दलितों ने खुलकर हिस्सा लिया था. पिछली बार इसी जगह पर जब लोग इकट्ठा हुए तो कुछ लोगों के समूह ने उनपर हमला कर दिया. ज्यादातर वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है कि भगवाधारी लोग नीला झंडा लिए अंबेडकरवादी लोगों पर हमला कर रहे हैं.


Big News