भीमा कोरेगांव: ‘वॉर और पीस’ को लेकर मीडिया रिपोर्ट को जज ने गलत बताया


Bhima Koregaon case: Judge dismisses media report about war and peace

 

एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले की सुनवाई के दौरान लियो टॉलस्टाय की ऐतिहासिक साहित्यिक कृति वॉर एंड पीस रखने संबंधी टिप्पणी को लेकर बंबई हाई कोर्ट के जज ने गलत रिपोर्टिंग की बात कही है.

28 अगस्त को न्यूज प्लेटफॉर्म सहित कई मीडिया हाउस में पीटीआई के हवाले से खबर आई थी कि सुनवाई के दरम्यान बंबई हाई कोर्ट के जस्टिस सारंग कोतवाल ने आरोपी वी गोन्जाल्विस के घर पर लियो टॉलस्टाय की साहित्यिक कृति वॉर एंड पीस के पाए जाने की वजह पूछी है. कोर्ट ने आरोपी से पूछा है कि वॉर और पीस जैसी ‘आपत्तिजनक सामग्री’ क्यों रखी?

मामले के एक अन्य आरोपी के वकील युग चौधरी ने कहा है कि मीडिया में गलत रिपोर्ट आई कि बंबई हाई कोर्ट ने लियो टॉलस्टाय की कृति वॉर एंड पीस घर में रखने की वजह पूछी है.

युग चौधरी ने कहा कि गोन्जाल्विस के घर में पंचनामा के दरम्यान जो किताब मिली वह बिश्वजीत रॉय के द्वारा संपादित वॉर एंड पीस इन जंगलमहल : पिपुल, स्टेट और मॉइस्ट है.

मीडिया में खबर आने के बाद बंबई हाई कोर्ट ने कहा कि जो रिपोर्ट की गई हैं वह संस्था(बंबई हाईकोर्ट) के लिए परेशान करने वाली हैं. जस्टिस सारंग कोतवाल ने कहा रिपोर्ट को लेकर वह आश्चर्यचकित हैं.

मामले में स्पष्टीकरण देते हुए जस्टिस कोतवाल ने कहा कि उन्हें पता है कि लियो टॉलस्टाय लिखित वॉर एंड पीस एक साहित्यिक कृति है और एल्गार परिषद- भीमा कोरेगांव मामले में पुणे पुलिस की ओर से बरामद सभी किताबें अपराध को साबित नहीं करते हैं.

वी गोन्जाल्विस के वकील ने कोर्ट से कहा था कि आरोपी के घर से सरकार की ओर से प्रतिबंधित किताब बरामद नहीं हुई है.

जस्टिस कोतवाल ने कहा, “आपने प्रतिबंधित नहीं होने वाली किताबों की बात उठाई थी. मैं कल चार्जशीट की किताबों की सूची पढ़ रहा था. वह बेहद खराब हैंडराइटिंग में लिखी गई थीं. मुझे वॉर एंड पीस के बारे में पता है. पुलिस ने जिन सूची का जिक्र किया था उसके बारे में मैं जानकारी ले रहा था.”

इसके बाद मामले की सह आरोपी सुधा भारद्वाज के वकील युग चौधरी ने कोर्ट से कहा कि बुधवार को जिस वॉर एंड पीस का जिक्र कोर्ट ने किया था वह बिश्वजीत रॉय के द्वारा संपादित निबंधों का संकलन है जिसका शीर्षक वॉर एंड पीस इन जंगलमहल : पिपुल, स्टेट और मॉइस्ट है.

 


Big News