बिहार: प्रेस कांफ्रेन्स में क्रिकेट स्कोर पूछते नजर आए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री


bihar health minister ask how many wickets down in press conference on bihar children death

 

बिहार इस समय चमकी बुखार की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों समेत पूरा स्वास्थ्य महकमा बेफिक्र नजर आ रहा है.

सरकार की लापरवाही का ऐसा ही एक उदाहरण उस समय देखने को मिला जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बिहार के हालात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पत्रकारों से भारत-पाकिस्तान के मैच का स्कोर पूछते नजर आए.

इस प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान मंगल पांडे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के बगल में बैठे थे. उनके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी बैठे हुए थे. इस दौरान मंगल पांडे को ‘कितने विकेट गिरे’ पूछते हुए देखा गया.

मंत्री को बाकायदा इसका जवाब भी दिया गया. उनके सवाल पूछते ही जवाब आया ‘चार विकेट गिर चुके हैं’.

बिहार के मुजफ्फरपुर में इस समय इंसेफ्लाइटिस बहुत बुरी तरह से फैला हुआ है. स्थानीय लोग इसे चमकी बुखार के नाम से पुकारते हैं. इस बुखार की चपेट में आकर अब तक 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है.

अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में अब तक 80 बच्चों की मौत हुई है, वहीं केजरीवाल अस्पताल में 17 मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं.

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक तमाम पीड़ित परिवार अस्पतालों में अव्यवस्था के आरोप लगा रहे हैं. यहां दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को भी जनता के विरोध का सामना करना पड़ा था.


ताज़ा ख़बरें