सुप्रीम कोर्ट ने बिहार शेल्टर होम केस सीबीआई को सौंपा


review petition filed in ayodhya verdict

  PTI

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार शेल्टर होम केस में सभी 17 शेल्टर होम और उनके मालिकों के खिलाफ जांच सीबीआई को सौंप दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि बिहार पुलिस अपना काम नहीं कर रही है. कोर्ट ने बिहार सरकार की मांग को भी ठुकरा दिया, जिसमें सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए कुछ और समय मांगा था.

कोर्ट ने कहा कि बिहार शेल्टर होम से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआई करेगी.

इससे पहले 27 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए बिहार पुलिस और सरकार को अपना काम गंभीरता और जिम्मेदार से न करने के लिए कड़ी फटकार लगाई थी.

सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस केस में नीतीश सरकार का रवैया ‘लापरवाही भरा, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है.’

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टीआईएसएस) ने बिहार सरकार को राज्य में 15 शेल्टर होम पर सौंपी अपनी रिपोर्ट में मानव अधिकार उल्लंघन और गलत परिस्थितियों में शेल्टर होम चलाए जाने की बात उजागर की थी.

इस रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम का नाम भी शामिल है. इस मामले में जांच पहले ही सीबीआई को सौंप दी गई थी.


ताज़ा ख़बरें