बीजेपी सांसद का ग्राम प्रधानों को धमकाने वाला वीडियो वायरल


bjp candidate threatens in a viral video

  वेबसाइट/ विनोद सोनकर

कौशाम्बी सीट से मौजूदा बीजेपी सांसद और पार्टी उम्मीदवार विनोद सोनकर का जिले के ग्राम प्रधानों और कोटेदारों को धमकाने का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है.

ये वीडियो जिले की सिराथू विधान सभा के देवीगंज बाजार में 19 अप्रैल को हुई नुक्कड़ जनसभा का बताया जा रहा है. इसमें वे ग्राम प्रधानों और कोटेदारों को किसी का समर्थन ना करने की बात कह रहे हैं, साथ ही ऐसा ना करने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं.

इस वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर ग्राम प्रधानों और कोटेदारों को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कह रहे हैं, ‘‘आप लोग यदि निष्पक्ष रहे तो स्वागत है. अगर किसी ग्राम प्रधान और कोटेदार ने विरोध किया और दूसरी पार्टियों का समर्थन किया तो याद रहे कि 23 मई के बाद प्रदेश में योगी की ही सरकार रहेगी.’’

सोनकर वीडियो में यह कहते हुए दिख रहे हैं कि, ‘‘ 23 मई के बाद मैं 2014 वाला विनोद सोनकर नहीं रहूँगा, बल्कि 2019 वाला विनोद सोनकर रहूंगा. इसे मेरी चेतावनी समझें, सलाह समझें या धमकी समझें. समय रहते समझ जाओ तो ठीक, न समझो तो ठीक से समझाना हमको आता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने पिछले पांच सालों में बिना किसी भेदभाव के साथ जनता के कार्य किए हैं. किसी ग्राम प्रधान या कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करायी है. मैं प्रधानों और कोटेदारों के भरोसे चुनाव नहीं जीतना चाहता हूं. मैं इस संसदीय क्षेत्र के 18 लाख मतदाताओं के भरोसे तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की बदौलत चुनाव जीतना चाहता हूं.’’


Big News