बीजेपी प्रत्याशी को लोगों ने घेरा, गार्ड ने की फायरिंग
2019 लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान के दौरान बिहार के पश्चिमी चंपारण में हंगामा हो गया. दरअसल पश्चिमी चंपारण के नरकटिया में बूथ संख्या 162 पर लोगों ने बीजेपी प्रत्याशी संजय जयसवाल को लोगों ने घेर लिया.
संजय जयसवाल ने बताया कि उन्हें बूथ पर गड़बड़ी की शिकायत मिली. जब वे बूथ पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके ऊपर पत्थरबाजी की, इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.
इस बीच उनके बॉडीगार्ड ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में फायरिंग की . इसपर संजय जयसवाल ने कहा कि अगर उनके गार्ड ने हवा में फायरिंग ना की होती तो उनके ऊपर बड़ा हमला हो सकता था. संजय जयसवाल ने आगे बताया कि हंगामे के बाद भी आला अधिकारी बूथ के पास नहीं पहुंचे.
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बारे में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि बूथ संख्या 162 पर ईवीएम खराब हो गई थी, जिसकी वजह से मतदान करीब आधा घंटा रुका रहा.
अधिकारियों ने बताया कि गलतफहमी की वजह से वहां हंगामा खड़ा हो गया और जब संजय जयसवाल वहां पहुंचे तो लोगों ने उन्हें घेर लिया.
अधिकारियों ने आगे बताया कि थोड़ी ही देर में अधिकारी वहां पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया, इस मामले की आगे जांच की जा रही है.