सरकार के इशारे पर आंकड़ों में हेर-फेर कर रहा नीति आयोग: चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर नीति आयोग के साथ मिलकर आंकड़ों में हेर-फेर करने का आरोप लगाया है.
पी चिदंबरम ने यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपनी सरकार में सबसे अधिक विकास दर होने के बयान पर हमला बोलते हुए कहा.
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ”एनडीए सरकार में ‘उच्चतम विकास दर’ होने का बीजेपी का दावा नीति आयोग के फर्जी आंकड़ों पर आधारित है.”
उनके मुताबिक ”इन आंकड़ों को हर एक जाने-माने अर्थशास्त्री और सांख्यिकीविद् ने सिरे से खारिज किया है.’’
उन्होंने कहा कि पहले प्रकाशित किए गए सीएसओ आंकड़े और रियल सेक्टर सांख्यिकी पर एनएससी कमेटी की तरफ से अगस्त में जारी आंकड़े ही भरोसेमंद हैं.
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ”आजादी के बाद से सबसे बढ़िया विकास एनडीए-1 के दौरान (2004-2009) हुआ और सही मायने में वह अब तक का सबसे उम्दा विकास था.”
वायब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मिट-2019 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने को कहा था कि उनकी सरकार में औसत जीडीपी 7.3 प्रतिशत रही है. 1991 के बाद से अब तक किसी सरकार के कार्यकाल में यह विकास दर दर्ज नहीं की गई.