बीजेपी ‘दुशासनों’ की पार्टी, मोहम्मद बिन तुगलक के वंशज: ममता बनर्जी


till the date I am alive caa won't be implemented in bengal says mamta

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘महाभारत’ और भारत के इतिहास के जरिए अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला और देश बचाने के लिए लोगों से साथ आने की गुजारिश की.

बनर्जी ने बीजेपी को ‘दुशासनों की पार्टी’ और ‘मोहम्मद बिन तुगलक का वंशज’ कहा.

‘महाभारत’ में दुर्योधन का भाई दुशासन था, जबकि मोहम्मद बिन तुगलक 1325-1351 तक दिल्ली का सुल्तान था. उसे इतिहास में अटपटे फैसलों के लिए जाना जाता है.

बीजेपी पर देश में जबरन राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) लागू करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि वह इसे ‘किसी भी तरह’ से रोकेंगी.

वह बीजेपी की कटु आलोचक हैं. नादिया जिले के रणाघाट में एक जनसभा में बनर्जी ने कहा, ‘एनपीआर, एनआरसी और सीएए काले जादू की तरह हैं.’

उन्होंने देश बचाने के लिए लोगों से साथ आने की गुजारिश की.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम (टीएमसी) बीजेपी की तरह दुशासनों की पार्टी नहीं है. वे मोहम्मद बिन तुगलक के वंशज हैं और लोगों को उनसे देश बचाने के लिए साथ आना चाहिए.’

देशव्यापी एनआरसी को लेकर अपना विरोध जारी रखते हुए बनर्जी ने हैरानी से पूछा कि क्या केंद्र की बीजेपी सरकार उन्हें देश से बाहर फेंक देगी, क्योंकि उनके पास उनकी मां का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके आश्वासन के बावजूद प्रस्तावित एनआरसी की दहशत से राज्य में अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


Big News