सेक्रेड गेम-2: अनुराग कश्यप के खिलाफ बीजेपी ने की एफआईआर


bjp files police complaint against anuraag kashyap for hurting sikh sentiments

 

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मुश्किलें इन दिनों कम होती नहीं लग रही हैं. दरअसल दिल्ली से बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने उनके खिलाफ पुलिस कंपलेंट फाइल की है.

बग्गा का आरोप है कि अनुराग ने सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. हाल ही में रिलीज हुए नेटफ्लिक्स की सीरीज सेक्रेड गेम्स-2 के एक सीन में किरदार को हाथ में कड़ा पहने दिखाया गया है जो सिख धर्म में धार्मिकता का प्रतीक है और एक सीन में उन्हें अपना कड़ा उतारकर समुद्र में फेंकते हुए दिखाए गया है.

सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान एक सिख पुलिस अफसर के किरदार में हैं.

बग्गा ने अपनी शिकायत में कहा कि डायरेक्टर ने सीरीज में कड़े का अपमान किया है जबकि सिख समुदाय में कड़े को बेहद अहम और महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. इसके प्रति लोगों के मन में विश्वास और आपार श्रद्धा है.

शिकायत में कहा गया कि “अभियुक्त ने जानबूझकर सिख समुदाय का अपमान और भावनाओं को चोट पहुंचाने के मकसद से इस सीन को वेब सीरीज में डाला है, जिससे विभिन्न धर्मों में नफरत और असामंजस्य उत्पन्न हो.”

बीजेपी नेता ने अनुराग के खिलाफ आइपीसी और आईटी एक्ट की धारा 295-ए (धार्मिक वस्तु के अपमान), 153, 153-ए (धर्म को ठेस पहुंचाना), 504 (शांतिभंग की कोशिश) और 505 (अफवाह फैलाने) के तहत एफआईआर कराई है.

इससे पहले अकाली दल एमपी मंजिंदर सिंह सिरसा ने भी नेटफ्लिक्स से विवादित सीन हटाने की मांग करते हुए उन्हें चेताया था.

बेबाक माने जाने वाले अनुराग कश्यप इससे पहले भी कई बार विवादों से घिर चुके हैं.

पिछले हफ्ते ही बेटी और माता-पिता को कथित धमकी मिलने के बाद उन्हें अपना ट्वीटर अकांउट डिलीट करना पड़ा था.

अकाउंट डिलीट करने से पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जब आपके माता पिता और बेटी को ऑनलाइन धमकी मिलने लगती है तो यह तय हो जाता है कि बातचीत और तर्क की कोई जगह नहीं बची है. ठग राज करेंगे और ठगना जीने का तरीका बनेगा. आपको यह नया भारत मुबारक. ”

कश्यप ने आगे लिखा, “आप सभी को खुशियों और तरक्की की शुभकामनाएं. यह मेरा आखिरी ट्वीट है. अगर मुझे बिना किसी भय से अपनी कहानी और विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता नहीं है तो इससे बेहतर है मैं कुछ बोलूं ही नहीं. अलविदा ”


ताज़ा ख़बरें