बीजेपी नेता पर फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों की ठगी का आरोप


bjp general secretary p murlidhar rao and 8 other booked for froging nirmala sitaraman signature

 

हैदराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में बीजेपी सचिव पी मुरलीधर समेत 8 लोगों पर केस दर्ज किया है. दरअसल हैदराबाद में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के फर्जी हस्ताक्षर दिखाकर एक कारोबारी से 2.17 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक रियल स्टेट कारोबारी महिपाल रेड्डी की पत्नी प्रवर्णा रेड्डी की शिकायत पर सरूरनगर थाने में यह मामला दर्ज किया गया है.

शिकायत में कहा गया है कि बीजेपी सचिव पी मुरलीधर समेत 8 लोगों ने महिपाल रेड्डी को लाभ का पद देने का झूठा वादा किया था. इसके लिए महिपाल रेड्डी से 2.17 करोड़ रुपये की मांग की गई और यह पैसा महिपाल रेड्डी ने दिया भी.

शिकायत में यह भी कहा गया है कि मुरलीधर राव ने कारोबारी से पैसा ठगने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग किया. शिकायत में कहा गया है कि पैसा लेने के लिए रक्षा मंत्री के फर्जी हस्ताक्षर वाला एक नियुक्ति पत्र दिखाया गया.

पुलिस ने सभी आरोपियों पर अनेक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. इन धाराओं में 406, 420, 471(धोखाधड़ी), 506 (आपराधिक गतिविधि) और 120-बी (आपराधिक षडयंत्र) शामिल हैं.

दूसरी तरफ बीजेपी सचिव पी मुरलीधर राव ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया है. पी मुरलीधर राव का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठे हैं.


Big News