अब केदारनाथ मंदिर का ‘उद्धार’ करेंगे अंबानी?


BJP government blesses Ambani son with a place on temple committee

 

उत्तराखंड सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी को बदरीनाथ—केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य नामित किया गया है.

हाल में सरकार ने मंदिर समिति में नौ सदस्यों को नामित किया है. ख़बरों के मुताबिक़, ये सभी नाम केंद्र सरकार ने सुझाए हो सकते हैं. अनंत अंबानी के अलावा बाकी सभी आठ सदस्य उत्तराखंड से ही हैं और सभी बीजेपी के करीबी हैं.

समिति के दसवें सदस्य के रूप में बीजेपी के ही करीबी माने जाने वाले अशोक खत्री को नामित किया गया है. वे समिति के उपाध्यक्ष भी होंगे. मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल हैं.

हालांकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि इन सभी लोगों को राज्य का व्यापक हित ध्यान में रखकर समिति में शामिल किया गया है.

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, अनंत अंबानी बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिरों में अपने पिता के साथ नियमित रूप से आते रहे हैं.

वैसे माना जा रहा है कि अनंत अंबानी ने स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंडित समिति से जोड़े जाने का आग्रह किया था. टेलीग्राफ ने सरकारी अधिकारी के हवाले से लिखा है कि साल 2013 में केदारनाथमें आई बाढ़ के बाद पुर्ननिर्माण कार्यों को तेजी से बढ़ाने के लिए राज्य को बड़े उद्योपतियों से मदद की दरकार है. अनंत अंबानी को इससे उद्देश्य से समिति में शामिल किया गया है.

 


Big News