समाज बांटने का आरोप लगाते हुए सांसद सावित्री बाई ने बीजेपी छोड़ा


bjp leader savitri bai phule resigns

  फाइल फोटो/ फेसबुक

नाराज नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. अब बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया. बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दिया. इस बीच फुले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अयोध्या में आरएसएस, विहिप और भाजपा द्वारा मुस्लिम, दलित एवं पिछड़ों की भावना को आहत करते हुए संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.”

उन्होंने कहा, “विहिप, भाजपा और आरएसएस से जुड़े संगठनों द्वारा अयोध्या में पुन: 1992 जैसी स्थिति पैदा कर समाज में विभाजन एवं सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इससे आहत होकर मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं.”

फूले ने कहा कि भाजपा समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास कर रही है. जगहों के नाम बदलने की राजनीति पर एतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि शहरों का नाम बदलकर बहुजनों और अल्पसंख्यकों को मिटाया जा रहा है.

फूले ने कहा कि भारत का धन अनावश्यक रूप से मूर्तियां बनाने एवं मंदिरों के निर्माण में खर्च किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार देश का विकास ना करके हिन्दू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान और मंदिर-मस्जिद का खौफ दिखाकर आपसी भाईचारे को समाप्त करने का काम कर रही है.

फुले ने केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत का धन लेकर भगोड़े विदेश भाग रहे हैं और भारत सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के मंत्रियों एवं सांसदों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाकर भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं।

फुले इससे पहले भी पार्टी लाइन से बाहर जाकर बोलती रही हैं.


ताज़ा ख़बरें