बीजेपी मेनिफेस्टो में लड़कियों को स्कूटी का वादा


madhya pradesh bjp manifesto 2018 promises to give 10 lakh employment

  Twitter

मध्यप्रेदश में 28 नवंबर को होने वाले चुनावों से पहले बीजेपी ने प्रदेश में मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. पार्टी ने मेनिफेस्टो को ‘दृष्टि पत्र’ नाम दिया है.

बीजेपी ने मेनिफेस्टो में एससी और एसटी एक्ट में निष्पक्ष जांच के लिए ढांचा तैयार करने, मंडियों में अपने फसल न बेच पाने वाले किसानों के लिए बोनस, 10 लाख नौकरियां और 12वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाली लड़कियों के लिए स्कूटी जैसे कुछ बड़े वादे किए हैं.

बीते हफ्ते कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए ‘वचन पत्र’ जारी किया था.

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने मेनिफेस्टो जारी किया.
अपने प्रमुख मेनिफेस्टो के साथ पार्टी ने महिलाओं के लिए अलग ‘नारी शक्ति संकल्प पत्र’ भी जारी किया. इसमें पार्टी ने वादा किया है कि वह प्रदेश में पुरुषों को अधिक संवेदनशील बनाने की दिशा में काम करेगी. वह ऐसे प्रोग्राम शुरु करेगी, जिससे महिलाओं को लेकर पुरुषों की संकीर्ण मानसिकता में बदलाव आए. पार्टी के अनुसार उसकी इस पहल से मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की संख्या में कमी आएगी. पार्टी ने महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने का वादा किया.

हायर सेकंडरी स्कूल में 75% अंक लाने और कॉलेज जाने वाली लड़कियों को स्कूटी देने का वादा किया गया है. स्कूलों में नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने की भी बात कही गई है.

किसानों से वादा करते हुए लघु किसान स्वावलंबन योजना शुरु करने की बात कही गई है. प्रदेश में किसान समृद्ध कॉरिडोर बनाना भी घोषणा पत्र में शामिल है.

महिलाओं और किसानों पर केंद्रीत इस मेनिफेस्टो में पार्टी ने अगला बड़ा वादा राज्य में बेरोजगारों से किया. ‘हर हाथ, एक काज’ योजना शुरु करने की बात कही गई है. हर साल 10 लाख रोजगार देने का भी जिक्र है. इसके साथ ही फूट प्रोसेसिंग और कारीगर यूनिवर्सिटी बनाने की भी बात कही गई है.
पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में आर्थिक रूप से गरीब बच्चों को पहली क्लास से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा मुफ्त देने का वादा किया गया है. साथ ही नर्मदा परिक्रमा रास्ता बनाना भी बीजेपी मेनिफेस्टो में शामिल है.


ताज़ा ख़बरें