अहिंसा के पाठ से कोसों दूर रहने वाली बीजेपी मना रही है गांधी जयंती: अखिलेश


Akhilesh Yadav canceled all public meetings to be held on May 10

 

सोनिया गांधी के बाद अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी कभी गांधी के बताए सत्य, अहिंसा या सामाजिक सद्भाव के रास्ते पर नहीं चली और आज वो गांधी की 150वीं जयंती मना रही है.

लखनऊ के जीपीओ पार्क में आयोजित गांधी जयंती के कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि ये सिर्फ बीजेपी की राजनीति है जिसके जरिए वह अपने गलत कामों को छुपाने का प्रयास कर रही है.

अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी और उसके लोग गांधी के सिद्धांतों से कोसों दूर हैं. वे कभी भी उनके दिखाए सत्य के रास्ते पर नहीं चले. वे लोहिया, भीमराव आमबेडकर और स्वामी विवेकानंद को अपनाना चाहते हैं. ऐसी पार्टी जिसके लोग हिंसा पर विश्वास रखते हैं वो गांधी की जयंती मना रही है.”

वहीं सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा गांधी देश में अहिंसा, सामाजिक सद्भाव और सत्य की विचारधारा पर विश्वास रखते थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि देश की वर्तमान स्थिति बहुत ही खराब है, विभाजनकारी राजनीति सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद कर रही है. राज्य में कोई कानून व्यवस्था नहीं है और समाज के सभी वर्ग दबा हुआ सा महसूस कर रहे हैं.

अखिलेश गांधी आश्रम भी गए और चरखा यज्ञ में हिस्सा लिया. बाद में उन्होंने गोविंद कुमार यादव को सम्मानित किया. गोविंद ने भदोही से मुंबई तक जल और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ 1,700 किलोमीटर की यात्रा की थी.


ताज़ा ख़बरें