बीजेपी विधायक ने बलात्कार के आरोपी से जताई हमदर्दी


bjp mla sympathises with unnao rape accused kuldeep singh sengar

 

बीजेपी के एक विधायक ने उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के प्रति हमदर्दी व्यक्त करते हुए एक विवादास्पद बयान दिया है.

हालांकि बाद में बीजेपी ने विधायक के बयान से यह कहते हुए किनारा कर लिया है कि यह विधायक की निजी राय हो सकती है.

हरदोई से बीजेपी विधायक आशीष सिंह आशू का एक वीडियो समाचार चैनलों पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक कार्यक्रम में बोल रहे हैं,‘‘हमारे भाई कुलदीप सिंह सेंगर मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. हमारी शुभकामनाएं सेंगर के साथ हैं और हम उम्मीद करते हैं कि सेंगर जल्द ही इस मुश्किल समय से पार पा लेंगे.’’

बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा, ”हरदोई विधायक ने जो कुछ कहा, वह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. जहां तक बीजेपी का सवाल है, पार्टी को जो अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी थी, वह की जा चुकी है. उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.”

त्रिपाठी ने कहा कि विधि सम्मत सिद्धांत है कि जब तक दोष सिद्ध ना हो जाए, कानून की नजर में व्यक्ति निर्दोष ही होता है. हो सकता है कि इसी सिद्धांत का आलंबन विधायक ने लिया हो.

सेंगर को बीजेपी ने कुछ ही दिन पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बलात्कार पीड़िता की कार में 28 जुलाई को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गयी थी जबकि पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

सेंगर पर आरोप है कि उसने 2017 में एक नाबालिग से उन्नाव स्थित अपने आवास पर बलात्कार किया था .


ताज़ा ख़बरें