बीजेपी ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की


BJP releases list of nine candidates

 

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए नौ उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें छह छत्तीसगढ़ से, एक-एक तेलंगाना, मेघालय और महाराष्ट्र से है. छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा से ज्योति नंद दूबे, बिलासपुर से अरुण शॉ, राजनंदगांव से संतोष पाण्डेय, दुर्ग से विजय बाघेल, रायपुर से सुनील सोनी, महासमुंद से चुन्नीलाल साहू को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

बीजेपी छत्तीसगढ़ के सभी वर्तमान सांसदों को मैदान में नहीं उतारने का फैसला पहले ही ले चुकी है. इसके तहत घोषित सभी उम्मीदवार नए चेहरे हैं.

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिए दुस्साहसिक कदम उठाकर बड़ा दांव लगा दिया है. एक झटके में सभी दस सांसदों का पत्ता साफ करके नए चेहरों को चुनावी महासमर में उतारने का फैसला सबकी जुबान पर है. 

23 मार्च को 102 नामों के साथ पार्टी 543 सदस्यीय लोकसभा के चुनाव के लिए अपने 286 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.


ताज़ा ख़बरें