मेनका, वरुण और जयाप्रदा सहित 39 उम्मीदवारों को मिला बीजेपी का टिकट


New Delhi: Bharatiya Janata Party General Secretary Bhupender Yadav presents the membership slip to veteran actor and former MP Jaya Prada as she joins BJP, in New Delhi, Tuesday, March 26, 2019. (PTI Photo)(PTI3_26_2019_000042B) *** Local Caption *** .

 

बीजेपी की ओर से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से वरुण गांधी, सुल्तानपुर से मेनका गांधी और इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी को टिकट दिया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

जयप्रदा का मुकाबला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से होगा.

पार्टी ने कानपुर सीट से सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है. इस सीट का अभी बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

बीजेपी ने बालिया से वीरेन्द्र सिंह मस्त को, गाजीपुर सीट से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को और चंदौली से प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे को टिकट दिया है.

इसके साथ ही धौरहराह से रेखा वर्मा, फर्रुखाबाद से मुकश राजपूत, इटावा से रामशंकर कठेरिया, कन्नौज से सुव्रत पाठक, अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले, जालौन से भानुप्रताप वर्मा, हमीरपुर से पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, कौशम्बी से विनोद सोनकर, बाराबंकी से उपेन्द्र रावत, फैजाबाद से लल्लू सिंह, बहराइच से अक्षयवार लाल गौड़, कैसरगंज से बृजभूषण सरण सिंह, श्रावस्ती से ददन मिश्रा, गोडा से कीर्तिवर्द्धन सिंह, डूमरियागंज से जबदम्बिका पाल, बस्ती से हरीश द्विवेदी, महराजगंज से पंकज चौधरी, कुशीनगर से विजय दूबे, बांसगांव से कमलेश पासवान और सलेमपुर से रवीन्द्र कुशवाहा को टिकट दिया गया है.

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल से 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जिसमें हावड़ा से रतिदेव सेनगुप्ता शामिल हैं.


ताज़ा ख़बरें