उत्तर प्रदेश: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने दी विपक्ष में जाने की धमकी


bjp's allies suheldev bhartiya smaj party warns to join opposition

 

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने  बीजेपी गठबंधन से अलग होने की धमकी दी है. पार्टी की ओर से जारी बयान में  कहा गया है कि अगर 24 फरवरी तक सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशें लागू नहीं की गई तो वह बीजेपी से अपने रिश्ते तोड़ सकती है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव अरुण राजभर ने ये बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी हमारी ओर से उठाई गई मांगों से सहमत नहीं होती है तो निश्चित तौर पर हम उनसे रिश्ता तोड़ देंगे.

अरूण राजभर ने कहा कि अगर  सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशों को 24 फरवरी तक लागू नहीं किया गया तो हमारा रास्ता अलग होगा. उन्होंने कहा कि  उसके बाद हम उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन के साथ जाने की धमकी भी दी है. उन्होंने कहा, ‘‘हम आवश्यकता पड़ने पर बीजेपी विरोधी गठबंधन के साथ भी जा सकते हैं. उनके साथ कई दौर की वार्ता हो चुकी है.’’

राजभर ने कहा कि यह अंतिम चेतावनी है और 24 फरवरी के बाद बीजेपी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

बीजेपी ने वादा किया था सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशें लोकसभा चुनाव के छह महीने पहले लागू कर दी जायेंगी लेकिन इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई.

सामाजिक न्याय समिति का गठन पिछले साल मई में किया गया था. समिति ने पिछड़े वर्ग को तीन वर्ग में यानी पिछड़ा, अति पिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़ा में बांटने की वकालत की थी.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह फरवरी को कहा था कि अगले आम चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के साथ जाने का विकल्प उसके लिए खुला है.


ताज़ा ख़बरें