अकाली दल ने अंतरराज्यीय नदी जल विवाद संशोधन बिल का किया विरोध


bjp aid shiromani akali dal ask center to include muslims in caa

 

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने अंतरराज्यीय नदी जल विवाद संशोधन विधेयक 2019 का विरोध किया है. पार्टी ने इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए नई दिल्ली में आपातकालीन बैठक बुलाई. अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद पार्टी की कोर कमिटी ने विधेयक को पंजाब के लोगों के खिलाफ बताया है.

बादल ने कहा कि पार्टी स्थिति की गंभीरता से प्रधानमंत्री और जल शक्ति मंत्री को अवगत कराएगी और उनसे आग्रह करेगी कि इसे वर्तमान स्वरूप में राज्य सभा में पेश ना करें. पार्टी देश के किसी अन्य राज्य को एक बूंद पानी देने के पक्ष में नहीं है क्योंकि राज्य के पास अतिरिक्त पानी नहीं है.

नया बिल अंतरराज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम, 1956 की जगह लेगा. सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संशोधन विधेयक अंतरराज्यीय नदी जल विवादों के न्यायिक निर्णय को और सरल तथा कारगर बनाएगा.

सरकार का दावा है कि न्यायिक निर्णय के लिए कड़ी समय सीमा निर्धारण और विभिन्न पीठों के साथ एकल न्यायाधीकरण के गठन से अंतरराज्यीय नदियों से संबंधित विवादों का तेजी से समाधान करने में मदद मिलेगी.

संबंधित खबरें: जल्दबाजी में पारित होते विधेयक


ताज़ा ख़बरें