अफगानिस्तान में राष्ट्रपति की रैली के दौरान बम धमाका, 24 की मौत


blast at president ghani campaign rally kills 24

  प्रतीकात्मक चित्र

अफगानिस्तान के परवान प्रांत में राष्ट्रपति अशरफ गनी की रैली में हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में 32 लोग घायल हो गए हैं. धमाके के समय गनी वहीं पर मौजूद थे. अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उत्तरी काबूल में परवन राज्य की राजधानी चरिकार में घानी एक रैली को संबोधित करने गए थे जब यह विस्फोट हुआ.

परवान अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अब्दुल कासिम संगिन ने कहा, “मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.” घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और रैली स्थल के नजदीक पुलिस चौकी में बम लगाकर धमाका कर दिया. स्थानीय सरकारी अधिकारी ने यह बताया कि यह धमाका सुसाइड बॉम्बर ने किया है. हालांकि राष्ट्रपति अशरफ गनी को कोई चोट नहीं आई है.

किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

अफगानिस्तान में अगले महीने राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए फिलहाल चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है.


ताज़ा ख़बरें