वेनेजुएला संकट: निकोलस मादुरो को बोलीविया का समर्थन


bolivia president says to help nicolas maduro

 

बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरालेस ने वेनेजुएला में अमेरीका की दख़लअंदाज़ी के ख़िलाफ़ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपना समर्थन देने की बात कही है.

एवो शुक्रवार को न्यूयॉर्क से वेनेजुएला पहुंचे. न्यूयॉर्क में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्राष्ट्रीय मूल भाषा वर्ष के शुभारंभ में भाग लिया था.

वेनेजुएला में उन्होंने अपने समकक्ष निकोलस मादुरो से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात में उन्होंने मादुरो की वामपंथी सरकार को अपना समर्थन देने की बात कही है.

एवो मोरालेस ने एक ट्वीट में कहा, ” हम वेनेजुएला के राष्ट्रपति से मिले और हमने वेनेजुएला के तख़्तापलट के ख़िलाफ अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है. जो अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन करते हुए वेनेजुएला के धन को हासिल करना चाहता है.”

वहीं निकोलस मादुरो ने बोलीविया के राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाक़ात को बेहद ख़ास बताया. साथ ही वेनेजुएला सरकार को समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया.

राष्ट्रपति एवो मोरालेस बोलीविया के विदेश मंत्री डिगो पेरी के साथ न्यूयॉर्क से वेनेजुएला आए थे.

वेनेजुएला में हाल ही में चुने गए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के ख़िलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच देश में तख़्तापलट जैसी स्थितियां बन रही हैं. इन विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे विपक्ष के नेता जुआन गोइदो ने खुद को देश का कार्यकारी राष्ट्रपति घोषित किया था.

गोइदो को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ-साथ उसके सहयोगी देशों ने भी अपना समर्थन देने की बात कही है.


ताज़ा ख़बरें