बोलीविया: दक्षिणपंथियों के हंगामे के बीच राष्ट्रपति ईवो मोरालेस ने दिया इस्तीफा


Bolivian President Evo Morales resigns from his post

  Twitter

बोलीविया में भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सेना के कमांडर विलयम कालिमा के मांग पर राष्ट्रपति इवो मोरलेस ने इस्तीफा दे दिया है.

20 अक्टूबर को मोरालेस ने आम चुनावों में अपनी जीत की घोषणा की थी. विपक्षी दक्षिणपंथी पार्टियों ने उनपर चौथा कार्यकाल हथियाने का आरोप लगाते हुए विरोध किया, जिसके बाद देश भर में हिंसा भड़क उठी.

विपक्षी पार्टियों के साथ बातचीत की सभी कोशिशें नाकाम रहने के बाद मोरालेस का इस्तीफा आया है.

मोरालेस ने अपने इस्तीफे में लिखा कि ‘मैं अपने पद से इस्तीफा इसलिए दे रहा हूं ताकि कार्लो मेसा और लुइस कमाचो हजारों भाईयों को नुकसान पहुंचाना बंद करें. मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा लेकिन मुझ पर शांति कायम करने की भी जिम्मेदारी है. ये देख कर दुख होता है कि यहां लोग एक दूसरे से लड़ रहे हैं, चुनाव में हार गए नेता नागरिकों में अशांति और हिंसा फैला रहे हैं इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं और अपना इस्तीफा बहुराष्ट्रीय विधानसभा में भेज रहा हूं.’

उपराष्ट्रपति अलवारो गार्सिया लिनेरा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आगे हिंसा को रोकने के लिए दोनों नेताओं ने सरकार छोड़ने का फैसला किया है.

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के बाद एमएएस पार्टी की कमान संभालने की जिम्मेदारी सीनेट अध्यक्ष की थी लेकिन उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

ऐसे में फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि बोलीविया में आगे कमान कौन संभालेगा.


Big News