बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल


bollywood actress urmila matondkar joins congress

 

लोकसभा चुनाव करीब हैं और फिल्मी सितारों का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होना जारी है. इस दौड़ मे एक और नाम शामिल हो गया है.

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. प्रेस कांफ्रेस कर पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात की जानकारी दी.

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के बाद बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री उर्मिला ने पार्टी की सदस्यता ली है. खबरों की माने तो उर्मिला मुंबई नार्थ से पार्टी की उम्मीदवार बनाई जा सकती हैं. हालांकि पार्टी की ओर से फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है.

पार्टी की सदस्यता लेने से पहले उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

उर्मिला के साथ मुंबई कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा और संजय निरुपम भी मौजूद थे.

उर्मिला ने कहा, “मैंने चुनाव लड़ने के लिए राजनीति में नहीं की है. मैंने समाज सेवा के मकसद से पार्टी ज्वाइन की है.”

उर्मिला ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा और पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.


ताज़ा ख़बरें