अब ब्रिटेन प्रधानमंत्री पद की दौड़ में बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट


brexit bill passed in parliament but deadline rejected

 

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद और पार्टी प्रमुख की दौड़ में अंतिम दो नाम बचे हैं.

वोटिंग में जॉनसन 313 में से 160 वोटों के साथ सबसे आगे रहे. वहीं दूसरे नंबर के लिए हंट और माइकल गोव के बीच करीबी मुकाबला रहा. हंट को कुल वोटों में से 77 वोटों मिले जबकि गोव को 75 वोट मिले.

दोनों सांसदों के बीच का चुनाव अब एक मतपत्र में कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के लिए रखा जाएगा. इनमें से जिस उम्मीदवार का चुनाव होगा वो ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री होगा, जिसके नाम की घोषणा जुलाई के अंत तक हो सकती है.

जॉनसन ने अपनी बढ़त पर सभी दोस्तों और सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि अभी उन्हें काफी आगे जाना है.

पूर्व विदेश मंत्री और लंदन के मेयर जॉनसन कह चुके हैं कि वह लंदन और ब्रसेल्स के बीच औपचारिक समझौते के बिना 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई समय सीमा सुरक्षित करना पसंद करेंगे.

वहीं ‘‘नो डील’’ के विरोधियों का कहना है कि इससे ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में भूचाल आ जाएगा क्योंकि ब्रिटेन अपने सबसे बड़े व्यापारिक सहयोगी के साथ संबंध तोड़ रहा है.

कल चौथे चरण के दौरान गृह सचिव साजिद जाविद केवल 34 मतों के साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए.

जाविद ब्रिटेन के पहले गृह सचिव हैं जो जातीय अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं. जाविद ने समर्थकों को ध्यनवाद देते हुए ट्वीट किया,”अगर मेरा लक्ष्य और व्यवहार किसी के लिए भी उदाहरण बनता है तो यह मेरे लिए खुशी की बात है.” उन्होंने एक पत्र पर अपने समर्थकों के लिए लिखा एक संदेश भी ट्वीट किया.

इस चरण में रोरी स्टीवर्ट भी ब्रिटेन प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गए. स्टीवर्ट ब्रेक्जिट को लेकर कुछ नरम रवैया अख्तियार करते हैं. उन्हें कंजर्वेटिव पार्टी सांसदों की ओर से केवल 27 वोटों ही मिले.

ब्रेक्जिट के लिए अभियान चलाने वाले और पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन पिछले हफ्ते कराए गए पहले दौर के चुनाव में 114 सांसदों का समर्थन हासिल किया था. यह आंकड़ा उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को मिले समर्थन के दोगुने से भी अधिक रहा.


ताज़ा ख़बरें