ब्रेग्जिट में देरी करने के पक्ष में ब्रिटिश संसद


tories lose local election in britain due to brexit deadlock

 

ब्रिटेन की संसद ने यूरोपीय संघ से देश के बाहर निकलने की प्रक्रिया (ब्रेग्जिट) को 29 मार्च से आगे ले जाने के पक्ष में गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया.

ब्रेग्जिट को लेकर देश में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच यह प्रस्ताव पारित हुआ है. हाउस ऑफ कॉमन्स में ‘ब्रेग्जिट डे’ में देरी से जुड़े इस प्रस्ताव के पक्ष में 412 सांसदों ने जबकि विपक्ष में 202 सदस्यों ने वोट डाला.

हालांकि ब्रेग्जिट में देरी के लिए यूरोपीय संघ के सभी 27 देशों की सहमति की जरूरत होगी. इस बीच यूरोपीय संघ के नेताओं ने संकेत दिया है कि वे ब्रिटेन में जारी राजनीतिक गतिरोध के आधार पर ब्रेक्जिट की तारीख और आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं.

इससे पहले ब्रिटिश संसद ने ब्रेग्जिट को लेकर दूसरा जनमत संग्रह कराने संबंधी संशोधन प्रस्ताव  खारिज कर दिया था. इस प्रस्ताव के पक्ष में 85 सांसदों ने मत दिया जबकि इसके खिलाफ 334 मत आए.

यहां तक कि मुख्य विपक्षी दल लेबर पार्टी के ज्यादातर सांसद मतदान में अनुपस्थित रहे. संशोधन पर यह मत विभाजन सांकेतिक था. यह प्रस्ताव पारित होने के बावजूद कानूनी रूप से मान्य नहीं होता.


ताज़ा ख़बरें