DGCA ने बुलाई एयरलाइंस की आपातकालीन बैठक


britain china france and other countries banned boeing 737 max8 regarding ethiopian plane crash

 

नागरिक उड्डयन सचिव ने दिल्ली में शाम चार बजे सभी एयरलाइंस की आपातकालीन बैठक बुलाई है.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत में सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन शाम चार बजे तक रोक दिया जाएगा.

10 मार्च को इथियोपियन एयरलाइन्स के एक बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. इस हादसे में चार भारतीयों समेत 157 लोगों की मौत हो गई थी.

12 अप्रैल की रात डीजीसीए ने घोषणा की थी कि भारतीय एयरलाइंस कंपनियों द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे इन विमानों का परिचालन रोक दिया जाए.

डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, “हम भारतीय एयरलाइंस द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे सभी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों का परिचालन आज शाम चार बजे तक बंद कर देंगे.”

स्पाइसजेट के बेड़े में ऐसे 12 विमान हैं. वहीं, जेट एयरवेज के पास पांच विमान हैं जिनका परिचालन पहले ही बंद किया जा चुका है.

अब तक कई देशों ने बोइंग 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी है. इस सूची में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आस्ट्रेलिया अर्जेंटीना और सिंगापुर जैसे देश शामिल हो गए हैं.

अमेरिकी उड्डयन नियामक ने 12 मार्च को कहा कि बोइंग के 737 मैक्स विमानों का परिचालन रोकने का ‘कोई आधार नहीं’ है.

संघीय उड्डयन प्रशासन के प्रमुख डेनियल एलवेल ने एक बयान में कहा, ‘‘ अब तक हमारी जांच में इन विमानों को लेकर कोई प्रणालीगत समस्या सामने नहीं आई है. इससे इन विमानों के परिचालन रोकने का कोई आधार नहीं बनता है.”

उन्होंने कहा, ‘‘ न ही किसी अन्य नागरिक उड्डयन अधिकरण ने हमें ऐसे आंकड़ें दिए है जिसे लेकर कार्रवाई हो.”

इसी बीच चीन ने घरेलू विमानन कंपनियों को निर्देश दिया था कि जब तक पूरी तरह से सुरक्षा गारंटी ना मिल जाए तब तक बोइंग 737 मैक्स-8 का परिचालन नहीं करें. इस वजह से चीन में ऐसे करीब 100 विमान खड़े हो गए हैं.

आस्ट्रेलिया के नागर विमानन सुरक्षा प्राधिकार (सीएएसए) के सीईओ शेन कारमोडी ने एक बयान में कहा, यह निलबंन अस्थायी तौर पर है. और हम इस विमान की सुरक्षा से जुड़ी और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

इस बीच अर्जेंटीना की प्रमुख विमानन कंपनी एयरोलाइंस अर्जेंटीनाज ने विमान के परिचालन को स्थगित करने का फैसला किया है. और इथोपियन एयरलाइंस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच के नतीजे की प्रतीक्षा कर रही है.

इथियोपियन एयरलाइंस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान में सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गयी थी.

उधर दक्षिण कोरिया से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, वहां की एक विमानन कंपनी ने भी इस विमान के परिचालन को स्थगित कर दिया है.

ईस्टर जेट कंपनी की एक अधिकारी ने कहा कि इस विमान की जगह दूसरे विमानों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंपनी को इस विमान से कोई समस्या नहीं है, लेकिन यात्रियों की चिंताओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.


Big News