यूरोपीय संघ से अलग हुआ ब्रिटेन


britain finally leaves the european union, prime minister boris johnson calls it new dawn

 

ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग हो गया है. ब्रिटेन 47 साल तक यूरोपीय संघ का सदस्य रहा है. शुक्रवार रात अंतत: इससे अलग हो गया.

ब्रिटेन ईयू से बाहर निकलने वाला पहला देश है.

ब्रिटेन की जनता ने जून 2016 में इसके समर्थन में मतदान किया था.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट के कुछ क्षण पहले अपने संबोधन में इस ऐतिहासिक क्षण को एक नई सुबह करार दिया था.

ब्रिटेन रात 11 बजे ईयू से अलग हो गया.

जॉनसन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह एक ऐसा क्षण है जब एक नई सुबह की शुरुआत होती है.


ताज़ा ख़बरें