ब्रिटेन, फ्रांस ने अपने नागरिकों से जल्दी चीन से निकलने को कहा


britain france asked their citizens to leave china early

 

ब्रिटेन ने अभी भी चीन में मौजूद अपने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे जितनी जल्दी संभव हो वहां से लौट आएं.

दूसरी ओर यूरोपीय देश बेल्जियम में कोरोनावायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है.

ब्रिटिश विदेश मंत्रालय ने नए सिरे से परामर्श जारी कर कहा है कि हालांकि अभी चीन के ज्यादातर हिस्सों से उड़ानें उपलब्ध हैं लेकिन वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन द्वारा लागू यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर दिन-ब-दिन वहां से निकलना मुश्किल होता जाएगा.

परामर्श में कहा गया है, ‘अगर आप चीन में हैं और वहां से निकल सकते हैं तो तुरंत निकलें.’

फ्रांस ने भी परामर्श जारी कर नागरिकों से कहा कि वे बिना किसी अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के चीन ना जाएं और जो वहां है तुरंत लौटें.

चीन में अभी तक कोरोना वायरस से 490 लोगों की मौत हुई है जबकि 24,000 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है.

इस बीच सप्ताहांत में वुहान से लौटे बेल्जियम के नौ नागरिकों में से एक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


ताज़ा ख़बरें