ब्रिटेन: गर्लफ्रेंड के घर पुलिस आने के बाद से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बोरिस जॉनसन दबाव में


mps put brakes on boris johnson brexit deal with rebel amendment

 

घर पर पुलिस आने के बाद से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की दौड़ में आगे चल रहे बोरिस जॉनसन तमाम सवालों से घिर गए हैं. मीडिया और विपक्ष के साथ ही उनकी पार्टी के नेता भी उनपर सवाल उठा रहे हैं. बीते शुक्रवार को उनके लंदन स्थित घर में तकरार के बाद पुलिस बुलाई गई थी. इस घर में बोरिस की गर्लफ्रेंड रहती है.

सीएनएन लिखता है कि इस दौरान बोरिस कई सवालों से बचते नजर आए. इसी तरह के एक सवाल से बचते हुए उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि लोग इस तरह की बातों के बारे में सुनना चाहते हैं.” उनकी पार्टी के सदस्यों ने उनकी इस बात को ताली बजाकर उत्साहित भी किया.

इसके बाद बोरिस ने कहा कि लोग देश और पार्टी के बारे में उनकी योजनाओं को जानना चाहते हैं. उधर अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव लियाम फोक्स ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि बोरिस की निजी जिंदगी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन ऐसे मामलों में सबकुछ साफ कर देना ज्यादा बेहतर रहता है.

लियाम की तरह ही कंजर्वेटिव पार्टी के नेता मैल्कम रिफकाइंड ने भी सवालों से बचने को गलत बताया. उन्होंने कहा, “अगर आप प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और आपके घर पर पुलिस बुलाई जाती है…ये सही हो या गलत…ये तथ्य है कि पुलिस वहां आई. आप सिर्फ नो कमेंट नहीं बोल सकते.”

मैल्कम ने आगे कहा कि इसका मतलब साफ है कि कुछ है जिसका आप खुलासा नहीं करना चाहते. इससे पहले वह इशारा कर चुके हैं कि वे पीएम की रेस में बोरिस के प्रतिद्वंद्वी जेरेमी हंट का समर्थन कर सकते हैं.

उधर विपक्षी लेबर पार्टी के नेता एंड्रिव गिन्ने ने कहा कि बोरिस प्रधानमंत्री पद के लिए पूरी तरह से अनुपयुक्त नेता हैं.

स्काई न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा, “एक तरह से देखें तो ये निजी मामला है, लेकिन जब आप सार्वजनिक पद की होड़ में हों, जब आप यूके का प्रधानमंत्री बनना चाहते हों, तब ऐसा मामला जनहित में आता है.”

इसके साथ ही एंड्रिव ने कहा कि एक नेता के रूप में बोरिस का काम ज्यादा महत्वपूर्ण है, जो बिल्कुल अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर मैं उनके लंदन का मेयर रहते हुए रिकॉर्ड की बात करूं तो…गार्डेन ब्रिज में पैसे बर्बाद करना, रूट मास्टर बसों में पैसे बर्बाद करना, उन वाटर कैनन में पैसे बर्बाद करना जो कभी काम नहीं आ सके, विदेश सचिव के रूप में भी उनका कार्यकाल बहुत बुरा रहा, मुझे लगता है कि इस महान देश के प्रधानमंत्री के लिए वे उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं.”

इससे पहले बीते शुक्रवार की देर रात को गार्डियन ने रिपोर्ट किया था कि बोरिस की गर्लफ्रेंड कैरी साइमंड्स के पड़ोसी ने उनके घर से तेज तकरार होने की आवाजें सुनी थी, दरवाजा खटखटाने पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस बुला ली थी.

पुलिस बुलाने वाले पड़ोसी ने मीडिया को बताया था कि बोरिस की गर्लफ्रेंड चिल्ला रहीं थी कि मेरे घर से निकल जाओ. रिकॉर्डिंग में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि बोरिस जॉनसन से उनकी गर्लफ्रेंड कह रही हैं कि बोरिस ने रेड वाइन से उनका सोफा खराब कर दिया है. वे बोल रही हैं, “तुम्हें किसी चीज की चिंता नहीं है क्योंकि तुम बेकार हो चुके हो. तुम्हें पैसे या किसी चीज की फिक्र नहीं है.”

हालांकि जब सीएनएन ने शिकायत करने वाले पड़ोसी पेन से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने गार्डियन वाली टिप्पणियों को लेकर कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने बस इतना कहा कि वह अपना खाना लेने सीढ़ियों से नीचे गए थे, तभी ये आवाजें सुनी.

पेन ने कहा कि उन्होंने पुलिस को इसलिए बुलाया क्योंकि उन्हें लगा कि ये जरूरी है. उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बनने जा रहा हो उसे अपने शब्दों, कार्यों और व्यवहार से जवाबदेह होना ही चाहिए.”

हालांकि ये खबर ब्रिटेन के ज्यादातर समाचार पत्रों में छाई रही, लेकिन बोरिस के समर्थकों ने इसे भुलाने की कोशिश भी की. उनके समर्थकों ने इसे निजी मामला बताया.

ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री बेन वालेस ने एक ट्वीट के जरिए गार्डियन की रिपोर्ट को खारिज कर दिया. बेन ने ही बोरिस के नाम को कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के तौर पर आगे किया है.

कंजर्वेटिव पार्टी में नेता पद के लिए जेरेमी हंट और बोरिस जॉनसन के बीच प्रतियोगिता है. 160,000 पार्टी सदस्य अपने नेता के चुनाव के लिए मतदान करने वाले हैं. विजेता की घोषणा अगले महीने की जाएगी.


Big News