एयर स्ट्राइक से बीजेपी को फायदा मिलने वाले येदियुरप्पा के बयान पर विवाद
कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने सफाई पेश की और कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब मैंने 22 सीटें आने की बात कही हो. इससे पहले भी मैं कहता रहा हूं कि पीएम मोदी की अगुवाई में बीजेपी कर्नाटक में 22 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि मैं सैन्य बलों का सम्मान करता हूं और सीमा पर तैनात अपने जवानों को सलाम करता हूं.
येदियुरप्पा ने कहा था कि एयर स्ट्राइक से देश में नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बन गई है और इससे आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मदद मिलेगी. इससे बीजेपी को कर्नाटक में 22 से अधिक सीट जीतने में मदद मिलेगी.
येदियुरप्पा के इस बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. उनके इस बयान से पूर्व थल सेना अध्यक्ष और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने असहमति जताई है. उन्होंने कहा, “येदियुरप्पा जी क्षमा करें मैं आपसे असहमत हूं. हम एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं. सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से राष्ट्र और नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, न कि कुछ सीटें जीतना.”