बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया


BS Yeddyurappa sworn in as Karnataka Chief Minister

 

कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में 76 साल के येदियुरप्पा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

कार्यक्रम में येदियुरप्पा ने अकेले ही शपथ ली है.

राज्य में येदियुरप्पा नीत बीजेपी सरकार ऐसे समय बनी है जब तीन दिन पहले कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार गिर गई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी द्वारा विधानसभा में पेश विश्वास मत प्रस्ताव 105 के मुकाबले 99 मतों से गिर गया था.

26 जुलाई की सुबह येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार का दावा पेश किया. राज्यपाल ने 26 जुलाई को ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के येदियुरप्पा के अनुरोध को मानते हुए उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया.

शपथ ग्रहण समारोह से पहले, येदियुरप्पा ने कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सलाह मशविरा करने के बाद कैबिनेट के सदस्यों पर फैसला करेंगे.

येदियुरप्पा ने चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. पिछली बार वह मई 2018 विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री बने थे लेकिन वह पद पर तीन दिन ही टिक पाए.

बीएस येदियुरप्पा ने अपने नाम की अंग्रेजी स्पैलिंग फिर से बदल कर पहले जैसी ही कर ली है. ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने अंक ज्योतिष के आधार पर यह बदलाव किया है.

उन्होंने अपने नाम के अक्षरों में पहली बार बदलाव तब किया था जब उन्हें 2007 में मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने इसे बदल कर yediyurappa की बजाए yeddyurappa कर लिया था जिसे इस बार बदल कर उन्होंने फिर पहले जैसा ही कर लिया है.


ताज़ा ख़बरें