ईवीएम में गड़बड़ी की झूठी खबर फैलाने के आरोप में बीएसपी कार्यकर्ता गिरफ्तार


evm and postal ballot can be counted simultaneously says ec

 

मुजफ्फरनगर में बसपा के एक मतदान एजेंट के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.

बीएसपी एजेंट पर आरोप है कि उसने फर्जी खबर फैलाई कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) ठीक से काम नहीं कर रही हैं और ईवीएम के जरिए सिर्फ बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट पड़ रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर धारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. धारा ने कथित तौर पर ‘फर्जी खबर’ फैलाई थी कि ईवीएम में बसपा उम्मीदवार के नाम और चुनाव चिह्न के सामने वाले बटन को दबाने पर बीजेपी के पक्ष में वोट पड़ रहा है.

धारा के मुताबिक, बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के कसोली मतदान केंद्र पर 11 अप्रैल को यह मामला सामने आया था.

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान चुनाव आयोग ने शिकायत में किए गए दावे को गलत पाया. इसके बाद धारा सिंह के खिलाफ भोपा पुलिस थाने में आईपीसी और जनप्रतिनिधित्व कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया.

बताया जा रहा है कि बसपा एजेंट ने मीडिया को बताया था कि कसोली मतदान केंद्र पर ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रहा.

चुनाव आयोग ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और जिला मजिस्ट्रेट से घटना की रिपोर्ट देने को कहा.

कसोली मतदान केंद्र मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में है, जो बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है. बिजनौर सीट पर पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को वोट डाले गए.


ताज़ा ख़बरें